कुत्ते (Dogs) कुछ Vehicle के पीछे भागते और भौंकते क्यों हैं?

 हैलो दोस्तों,

             स्वागत है आपका आपके अपने इस ब्लॉग में जिसमें आपको अनेकों रोचक जानकारियाँ मिलेंगी। जिससे आपको बहुत सी नई जानकारियों का पता चलेगा। 

आपको पोस्ट पसंद आए तो इसको लाइक करें और शेयर भी करें। 


दोस्तों अपने कभी-कभी या बहुत बार नोटिस किया होगा, की कुत्ते शांत बैठे हैं, लेकिन जैसे ही कोई गाड़ी, जैसे--- कार, मोटरसाइकिल या अन्य कोई भी Vehicle उनके पास से निकलता है, तो वो अचानक से आक्रामक हो जाते हैं और उनके भागते हैं और भौंकते हैं।  ऐसा क्यों होता है?


Why dogs follow unknown cars?

image source from Pexels.com



क्या अपने कभी सोच है, की कुत्तों की यह प्रक्रिया सभी गाड़ियों के साथ नहीं बल्कि कुछ की गाड़ियों के लिए होती है?

क्या आपको लगता है, की कुत्ते उस गाड़ी वाले को पहचानते हैं या गाड़ी वाले ने कभी उस कुत्ते को कभी हानि पहुंचाई होगी। आप सोचते होंगे कि कुत्ता या तो पागल हो गया है, या फिर गाड़ी में कोई अपने साथ कुत्ते को घूम रहा होगा। 


तो दोस्तों यह सब गलत है। 


दोस्तों वो कुत्ते इसलिए पीछे पड़ते हैं किसी गाड़ी के, इसका एक मुख्य कारण है-----

मान लीजिए जो गाड़ी वाला है वो एक जगह गाड़ी खड़ी कर रखा है और कोई उसी जगह का कुत्ता अगर उस गाड़ी पर Toilet कर लेता है । जब गाड़ी वाला उसी गाड़ी को लेकर जब दूसरी जगह जाता है या किसी ऐसे रास्ते से निकलता है, जहां अन्य कुत्ते बैठे हैं तो उन कुत्तों को दूर से ही दूसरे कुत्ते ने जो गाड़ी पर toilet की थी उसकी गंध उस गाड़ी से आने लगती है 

क्योंकि  

कुत्तों की सूंघने की क्षमता मनुष्यों के काईं गुण ज्यादा होती है। 

 उस कुत्ते को लगता है की इस गाड़ी में दूसरी जगह का कुत्ता हमारे इलाके में अपनी धाक जमाना चाहता है या राज करना चाहता है। 


क्योंकि जिस तरह हम नई जगह में जाने से Uncomfortable महसूस करते हैं और दूसरे लोग भी नया समझ कर अनजान की तरह Behave करते हैं, ठीक उसी तरह कुत्तों का भी एक अपना एरिया Decided होता है, जहां वो आराम से रहते हैं और दूसरे कुत्तों के आ जाने पर उन पर भौंकने लगते हैं। 


तो दोस्तों यही एक मुख्य कारण होता है। 

तो आपको इस पोस्ट में मेरे द्वारा बताई गई जानकारी कैसी लगी, आपको पोस्ट में जानकारी काफी रोचक लगी तो आप ज्यादा से ज्यादा हमारी पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही कुछ नई जानकारियाँ और नए Facts के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें । 

धन्यवाद । 

Comments

Popular posts from this blog

भारत में मोबाईल नंबर केवल 6,7,8,9 से ही क्यों शुरू होते हैं? Biscuits में Hole क्यों होते हैं?

क्यों महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट हेलमेट पर भारतीय झंडे का Image नहीं बना हुआ? साधु संत और ऋषि मुनि सिर्फ हल्के पीले रंग रंग के वस्त्रों को ही क्यों धारण करते है?

आधार कार्ड में हमारी फोटो साफ क्यों नहीं होती है?