भारत में मोबाईल नंबर केवल 6,7,8,9 से ही क्यों शुरू होते हैं? Biscuits में Hole क्यों होते हैं?
हैलो दोस्तों इस पोस्ट में और इस ब्लॉग में मैँ आपको अनेकों रोचक जानकारियाँ दूंगा जो की काफी नई और आपको रोचक लगेंगी।
क्या आपको पता है की भारत में मोबाईल का नंबर हमेशा 6, 7, 8, 9 से ही क्यूँ शुरू होता है?
क्या अपने काभी इसका मतलब सोचा है?
Telecom Numbering Explanation. Why does the mobile number start with 6,7,8,9 digits in India?
इसका जबाब यह है की, जो हमारे भारत में TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) है , वही हमारे भारत मे समस्त Telecom, Communication, Service providers या Telecom Dept. आदि से सभी नियम-कानून या सुझावों को देने का काम करता है।
तो अब बात यह आती है,की TRAI सभी मोबाईल नम्बर को 6,7,8,9 से ही शुरू क्यू करता है?
तो जैसे की अगर नंबर 0 की बात आती है, तो अपने काभी STD नंबर डायल किए होंगे तो सभी STD नंबर 0 से ही स्टार्ट होते हैं और यह प्रीफिक्स का काम करता है, जो की मोबाईल नंबर का हिस्सा नहीं हो सकता
और 1 नंबर जो होता है ------ सभी आपातकालीन सेवाओं (Emergency Services) Like - Police, Fire Brigade, Ambulance etc. का नंबर 1 से ही शुरू होता है। इसलिए मोबाईल नंबर को 1 से शुरू नहीं किया जा सकता ।
अगर 2,3,4,5 की बात करें तो इनसे भी मोबाईल का नंबर शुरू नहीं किया जा सकता क्यूंकी इनसे अलग-अलग शहरों के Landline Numbers शुरू होते हैं। अलग अलग शहरों में 2 से लेकर 5 तक के digits से नम्बर शुरू होते हैं।
क्या आपने कभी Notice किया है की जो हम बिस्किट्स खाते हैं, उनमे छोटे-छोटे छेद (hole) क्यूँ होते हैं?
दोस्तों आप सभी ने बिस्किट्स तो कईं तरह के खाए होंगे, पर कभी आपने नोटिस किया है की ज्यादातर में सभी में छेद क्यूँ बने होते हैं?
इसका कारण यह है की बिस्किट्स को अच्छे से Bake (सिकने) के लिए उनमें ये छेद किए जाते हैं। अगर ये छेद न किए जाएं तो बिस्किट्स अच्छे से Bake नहीं होंगे और baking के दौरान वो फट भी सकते हैं।
तो दोस्तों ये कारण है की आप जो बिस्किट्स खाते हैं उनमें छेद करने का राज।
अब जब कभी भी आप बिस्किट्स खाएंगे तो जरूर मेरी बात को नोटिस करेंगे ।
तो दोस्तों आपको कैसी लगी ये पोस्ट आप अपने कॉमेन्ट और सुझाव जरूर बताएं और अधिक रोचक जानकारी और Amazing Facts in Hindi लेकर आता रहूँगा।
Comments
Post a Comment