आधार कार्ड में हमारी फोटो साफ क्यों नहीं होती है?
हैलो दोस्तों ,
कैसे हैं आप सभी लोग आशा करता हूं कि आप सभी अच्छे होंगे। इस पोस्ट को मैं आपके लिए खास जानकारी लेकर आया हूं जो कि आपको बहुत अच्छी लगेगी।
अगर आपको पोस्ट पसंद है तो ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर करें और हमारे ब्लॉक को फॉलो करना ना भूलें।
दोस्तों आपने कभी कोई न कोई पोस्ट तो शेयर की होगी , तो यह पोस्ट भी कर दीजिए।
दोस्तों आपने आधार कार्ड तो बनवाया ही होगा। आधार कार्ड तो आजकल काफी जरुरी है और क्यों न हो अब यह हर भारतीय नागरिक के लिए उसकी पहचान के लिए जरूरी है।
आपको वो दिन तो याद ही होगा जब आपने अपना आधार कार्ड बनवाया होगा। जहां पर आपको आपके फोटो और फिंगरप्रिंट स्कैनर के सामने बैठना पड़ा होगा।
दोस्तों क्या आपने कभी नोटिस किया है की आधार कार्ड में हमारा जो फोटो होता है वो Actual फोटो से काफी अलग होता है। मतलब की आधार कार्ड में ली गई हमारी फोटो इतनी साफ और अच्छी नहीं होती जितने की हमारी दूसरी फोटो या फिर हम वास्तव में होते हैं।
आधार कार्ड में हमारी फोटो साफ क्यों नहीं होती है?
दोस्तों सिर्फ आधार कार्ड ही नहीं वल्कि आप कभी ध्यान देना की आपकी कोई भी Government I’d होती है उसमे आपका फोटो Clear नहीं होता है।
चाहे आप विश्व में कही भी रहे अगर आप कभी वहां के भी Government I’d को देखेंगे, तो उसमें भी आपके फोटो इतने clear नहीं होंगे।
दोस्तों क्या आप बता सकते हैं, ऐसा क्यों। होता है?
दोस्तों जब आप कोई पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या कोई भी Govt. I’d बनवाने जाते हैं। वहां आपने देखा होगा की वहां कैमरा भी होता है, जिससे आपका Live Photo लिया जाता है, फिर भी क्लियर नही होता।
ऐसा क्यों होता है –
दोस्तों ऐसा इसलिए होता है जब सरकारी आईडी आप बन हैं, तो वहां का कैमरा इतना अच्छा नहीं होता जैसे की आपका फोन का हो, या आपका खुद का Handycam
जो कैमरा आईडी बनवाने के समय उपयोग में लिया जाता है, वो 1 से भी कम मेगापिक्सल का होता है, उसकी क्वालिटी इतनी साफ नहीं होती है। वहा जब आप फोटो खिंचवाने के लिए बैठते हैं, वो Background भी इतना साफ नहीं होता है, कही कहीं तो अंधेरा भी होता है।
और वैसे सिर्फ यही कारण नही होता है , असली कारण तो यह है की हमारे देश में या दुनियाभर में इतने लोग अपनी आईडी बनवाते हैं, अगर उनका फोटो आजकल के आधुनिक कैमरे से लिया जाए , तो उनका softwareमें Size बहुत बड़ा हो जायेगा।
जब इतने लोगों का Data Store किया जाता है, तो उन data के size को compress कर लिया जाता है , नहीं किया गया तो Storage की बहुत कमी पड़ जायेगी।
इसलिए सभी आईडी का data सुरक्षित रहे, इसके लिए data को Compress कर के store किया जाता है।
चाहे वो सेलिब्रिटी का डाटा हो या फिर हम जैसे साधारण लोगों का।
दोस्तों आपको पोस्ट कैसी लगी आपके सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में मेसेज करें और ब्लॉग को फॉलो करें।
हमारी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment