Why we call Zero Watt Bulb ? जीरो वाट का बल्ब ही क्यों कहा जाता है?


 हेलो दोस्तों।

      आपका  इस ब्लॉग पर स्वागत है, जहां पर आपको नई-नई जानकारियां और रोचक जानकारियां बताई जाती हैं ऐसी ही कुछ जानकारी मैं आज इस पोस्ट में लेकर आया हूं।

दोस्तो कुछ चीजें ऐसी होती है जिनको हम रोज यूज में लेते हैं लेकिन हमें उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं होती है, एक ऐसी ही अनोखी जानकारी में आपके लिए लेकर आया हूं जो कि आपको बहुत ही अच्छी लगेगी।


दोस्तों आपने अपने घरों में या फिर कहीं भी या गाड़ियों इत्यादि में बल्ब का उपयोग तो किया ही होगा। और उनमें से एक बहुत ही चर्चित बल्ब होता है , जीरो वाट का बल्ब। 

जीरो वाट का जो बल्ब होता है वह अनेक रंगों में आता है और ज्यादा कर उसका यूज़ लोग रात को करते हैं या फिर जब कम रोशनी चाहिए होती है, या कुछ छोटी जगहों पर भी जीरो वाट का प्रयोग किया जाता है।

अगर जीरो वाट के बल्ब में कोई Reading या Charge नहीं होता तो , क्या इसका प्रभाव बिजली के बिल पर नहीं पड़ता होगा?

तो क्या आप एक बात का जवाब नहीं सकते हैं कि इसको सिर्फ जीरो वाट का बल्ब ही क्यों कहा जाता है?

image source-- https://www.pexels.com/


इस बल्ब को अन्य बल्बों की तरह जैसे 100 वाट का बल्ब 200 वाट का बल्ब इत्यादि ना कहकर शुरू जीरो वाट का ही क्यों कहा जाता है?

दोस्तों वैसे इस बल्ब को केवल जीरो वाट का नाम देना Logically गलत है, क्योंकि कोई भी बल्ब बिना Electrically Charge या Without Reading नहीं होता है।

दोस्तों जब बल्ब का अविष्कार हुआ था, तो पहले के जमाने में इसके charge को मापने के लिए आजकल के Advanced Digital मीटर नहीं होते थे, बल्कि Analogue Meter होते थे, जिनमें मीटर में एक सुईं होती थी, जो की Accurate Reading नहीं दर्शाती थी।

जब इस बल्ब के Reading को मापा गया तो इसका मान 1 वाट से भी कम आया। तभी से इसको जीरो वाट का नाम दे दिया गया।

दोस्तों अब आपको पूरी तरह समझ आगया होगा की जीरो वाट का बल्ब होने पर भी यह हमारे बिजली के बिल को प्रभावित करता है।


अब आप सोच रहे होंगे की अब तो काफी Advance Machines आ गई हैं, जो की इसके सही मान को बता सकती हैं, तो फिर क्यों इसको अभी भी जीरो वाट का बल्ब कहा जाता है, 

वो इसलिए दोस्तों कि अब यह सब जगह इस नाम से ही जाना जाता है, जोकि हमारी आदत भी बन जाया है। अब इसको अगर सही माप के अनुसार नए नाम से बुलाया जाए, तो लोगों को काफी अजीब लगेगा।

इसलिए इसको जीरो वाट का बल्ब ही कहा जाता है।

दोस्तों आप कभी ट्राई करना की इसके सही माप को पता करके दुकान पर जीरो वाट का बल्ब न बोलकर इसके सही Reading के नाम से दुकानदार से मांगना , क्या वो से पायेगा ?


दोस्तों आपको इस पोस्ट में मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी, अगर पसंद आए तो पोस्ट को शेयर करना और फॉलो करना ना भूलें।

धन्यवाद।


Please share and follow this post. Support Us and Share.

Comments

Popular posts from this blog

भारत में मोबाईल नंबर केवल 6,7,8,9 से ही क्यों शुरू होते हैं? Biscuits में Hole क्यों होते हैं?

आधार कार्ड में हमारी फोटो साफ क्यों नहीं होती है?

क्यों महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट हेलमेट पर भारतीय झंडे का Image नहीं बना हुआ? साधु संत और ऋषि मुनि सिर्फ हल्के पीले रंग रंग के वस्त्रों को ही क्यों धारण करते है?