Why iPhone doesn't have Memory Card and Dual SIM Slots? iPhone क्यों Memory Card का Option नहीं देता?

 


हेलो दोस्तों

        स्वागत है आपका आपके इस ब्लॉग पर जिसमें आपको बहुत सारी जानकारी दी जाती है और कुछ अमेजिंग फैक्ट के बारे में बताया जाता है। ऐसे ही कुछ फैक्स मैं यहां लेकर आया हूं इस पोस्ट में जो कि आपके लिए बहुत काफी रोचक होंगे।

अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो ब्लॉग को फॉलो करें और पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


दोस्तों ऐसा कोई भी नहीं होगा, जिसने iPhone के बारे में नहीं सुना होगा । हर कोई iPhone का दीवाना है और हो भी क्यों न आखिर वो हर किसी की Personality और Status को अलग ही रूप दे देता है।


दोस्तों iPhone सिर्फ अपने Features के लिए ही नहीं, बल्कि उसमें अनेकों खूबियां हैं, जो इसको बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाता है।

iPhone बहुत से लोग Use करते हैं, लेकिन इस से जुड़े कुछ रोचक Facts बहुत ही कम लोग जानते हैं।


तो ऐसा ही एक Fact जो की iPhone के बारे में है, मैं यह शेयर कर रहा हूं।

दोस्तों iPhone इतना महंगा और Advance है, लेकिन


iPhone में memory Card and Dual SIM का Option क्यों नहीं दिया जाता? 

imgae source- https://www.pexels.com/


दोस्तों क्या अपने इस बारे में सोचा है, की इतना महंगा होने के बाद भी iPhone क्यों Memory Card का Option नहीं देता। 

वैसे आईफोन इतना एडवांस है की वो चाहे तो कई अनेक  Features वो से सकता है और आजकल सबसे Secure  भी iPhone ही है।

Memory Card का उपयोग iPhone में इसलिए नहीं होता है, क्योंकि iPhone अपने Looks और Performance के लिए जाना के लिए जाना जाता है। सबसे ज्यादा अच्छे Look में और पतले और काफी Secure and Fast स्मार्टफोन की लिस्ट में iPhone का नाम पहले आता है।

दोस्तों Market में कई तरह के Memory Cards बिकते हैं, जो की Non-Branded भी होते हैं। जिनकी Performance Original और Branded Memory Card  की तुलना में काफी बेकार होती है।

कुछ लोग अपने स्मार्टफोन में Memory Card बिना brand या खराब कंपनी का इस्तेमाल करते हैं , जिनसे स्मार्टफोन की Performance पर असर पड़ता है और स्मार्टफोन में Hang होने की समस्या होने लगती है।

इसलिए iPhone, जो की अपनी Performance और Slick Design के लिए जाना जाता है। अगर वो मेमोरी कार्ड का Option दे देता है, तो उसका Sizeभी मोटा हो जायेगा और जब कुछ लोग बेकार Memory Card का उपयोग करेंगे, तो उसके Design और Performance पर गलत असर पड़ेगा और जिस चीज के लिए iPhone जाना जाता है, वो वैसी नहीं रह पाएगी।

iPhone Memory Card के Option की जगह ज्यादा Internal Storage देता है, ताकि आपको चीजों को स्टोर करने में परेशानी न हो और जगह कम न पड़े।

अब आपको पता चल गया होगा , कि iPhone इतना महंगा होने के बाद भी क्यों Memory Card का विकल्प नहीं देता।

वैसे आईफोन सिर्फ मेमोरी कार्ड ही नहीं, बल्कि single sim  का ही उपयोग किया जाता है, इसका करना भी यही है , कि iPhone के Look पर कोई असर न हो।

इसलिए iPhone और आने वाले समय में कई स्मार्टफोन Dual Sim की जगह e – Sim का उपयोग किया जायेगा।

जिसके द्वारा यह काफी Secure होगा और Performance भी सभी Phone की अच्छी होगी।

iPhone हमेशा अपने Unique Qualities की वजह से दुनियाभर में मशहूर है, चाहे iPhone कितना भी महंगा क्यों न हो हर कोई उसको लेने की इसका जरूर रखता है।

अगर आपकी भी ऐसी ही इच्छा है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

दोस्तों आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी कैसी लगी , अगर पसंद आए तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और फॉलो करें, ताकि ऐसी रोचक जानकारियां आपको मिलती रहेंगी।

धन्यवाद ।



#amazing_facts_in_Hindi

#iPhone_facts_in_Hindi

#random-Facts_in_Hindi



Comments

Popular posts from this blog

भारत में मोबाईल नंबर केवल 6,7,8,9 से ही क्यों शुरू होते हैं? Biscuits में Hole क्यों होते हैं?

क्यों महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट हेलमेट पर भारतीय झंडे का Image नहीं बना हुआ? साधु संत और ऋषि मुनि सिर्फ हल्के पीले रंग रंग के वस्त्रों को ही क्यों धारण करते है?

आधार कार्ड में हमारी फोटो साफ क्यों नहीं होती है?