Does Fingerprint work after Death? क्या Finger Print मरने के बाद भी काम करेगा?

 हेलो दोस्तों,

         कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं कि आप सभी अच्छे होंगे सागर है आपका अपने ब्लॉग में जिसमें आपने ही जानकारियां रोचक जानकारियां प्राप्त करते हैं।

आज इस पोस्ट में ऐसी ही रोचक जानकारी लेकर आए हूं।

आपको यह पोस्ट पसंद आए तो  ज्यादा से जादा शेयर करें और हमारे ब्लॉग को फॉलो करना न भूलें।


दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं Finger Print से संबंधित  जानकारी लेकर आया हूं जो कि आपको आश्चर्य से भर देगी।


दोस्तों अपने आजकल बहुत से स्मार्टफोन में देखा ही होगा कि उनको security purposes से अधिक सुरक्षित बनाने के लिए फिंगरप्रिंट (Fingerprint Sensor) का इस्तेमाल किया जाने लगा है, जो की काफी Secure माना गया है। 

image source from adobestock.com


क्या आपने कभी सोचा है, कि जिसका Finger Print स्मार्टफोन में Register है, मतलब जिस यूजर का Finger Print उसमे add है और उसी के द्वारा स्मार्टफोन को Unlock किया जा सकता है।

लेकिन अगर वो मर जाए तो

 क्या Finger Print उसके मरने के बाद भी काम करेगा? क्या कोई भी उसका हाथ पकड़ कर उसकी Finger से स्मार्टफोन को Unlock किया जा सकता है?


तो  दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी, कि इसका सही जवाब है, नहीं। मतलब कि किसी के मरने के बाद उसके Finger Print स्मार्टफोन के Sensors पर काम नही करेंगे। Sensor उसके Finger Print को नहीं पहचान पायेगा और फोन भी Unlock नहीं किया जा सकेगा।


हमारे शरीर में एक प्रकार का Electric Charge होता है, जो की मरने पर खतम हो जाता है। Fingerprint Sensor इस Electric Charge को पहचानता है और उसी के आधार पर स्मार्टफोन में किसी व्यक्ति का फिंगरप्रिंट Fingerprint की फाइल को स्टोर कर्ता है, ताकि यूजर बार – बार अपने स्मार्टफोन को Unlock कर सके।

क्योंकि दोस्तों आजकल स्मार्टफोन काफी Advance हो गए हैं, उनमें जो भी Sensors या Technology का इस्तेमाल होता है, वो काफी Advance होती है।

उसके Sensor तुरंत ही पहले जीवित व्यक्ति और मरे हुए व्यक्ति के बीच के अंतर को जन लेता है और स्मार्टफोन Unlock नहीं होता है।

स्मार्टफोन को सिर्फ नाम के लिए ही स्मार्ट नहीं कहा जाता, बल्कि इसके Advance Features और Technology के कारण यह काफी Advance है।


क्या है इसकी वजह 

दोस्तों जब कोई व्यक्ति मर जाता है, तो उसकी मांसपेशियां सिकुंडने लगती हैं, इस कारण मरने के बाद के Fingerprints में काफी अंतर होता है। इस अंतर को Fingerprint Sensor समझ जाता है। हालांकि कभी कभी मृत्यु के कुछ मिनट बाद तक Fingerprints काम कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा देर तक नहीं।


आपने कभी पुरानी फिल्मों में देखा होगा कि कुछ विलेन किसी के मरने के बाद उसके अंगूठे का छाप लेकर सारी property अपने नाम कर लेते थे, लेकिन दोस्तों वो तो एक फिल्म है, जिसमे पहले ही बता दिया जाता है की यह सिर्फ एक काल्पनिक है। ऐसा असल जिंदगी में नहीं होता है, जो Forensic Department होता है वो आजकल बहुत ही Advance है, वो ऐसे किए गए हर एक अंतर को पकड़ लेते हैं।


दोस्त आप कोई पोस्ट में दी गई जानकारी कैसी लगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो उसको कृपया करके शेयर कीजिए और हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूलें, आपको ऐसी ही कुछ रोचक जानकारी हमारे ब्लॉग में मिलती रहेंगी।

धन्यवाद।


Comments

Popular posts from this blog

Why we call Zero Watt Bulb ? जीरो वाट का बल्ब ही क्यों कहा जाता है?

Why iPhone doesn't have Memory Card and Dual SIM Slots? iPhone क्यों Memory Card का Option नहीं देता?

Taj Mahal built without Cement? बिना सीमेंट के ताजमहल कैसे बनाया गया ?