Amazing fact about MS DHONI in Hindi

 Hello दोस्तों 


इस पोस्ट में मैँ आपके लिए काफी रोचक जानकारी लेकर आया हूँ, जिसके बारे में आपने कभी अंदाज नहीं लगाया होगा। 

अगर आपको मेरी पोस्ट पसंद आए तो इसको शेयर करें और इस ब्लॉग को फॉलो करना न भूलें। 


दोस्तों आपमें से लगभग सभी लोगों को क्रिकेट बहुत ही ज्यादा पसंद होगा और बहुत से लोग Cricket Players के बारे में जानते भी होंगे। बहुत से लोग उनकी आदतों को नोटिस करते हैं और चाहते भी होंगे की हम भी उन जैसे बन जाए। 

तो आपमे से बहुत से लोगों को महेंद्र सिंह धोनी जी बहुत ही पसंद होंगे , मुझे तो काफी पसंद हैं। 

तो चलो देखते हैं, की आप उनके बारे में कितना जानते हैं। 


दोस्तों आपने कभी नोटिस किया की महेंद्र सिंह धोनी 2007 के वर्ल्ड कप के बाद मैच खत्म हो जाने के बाद स्टम्प उखाड़कर ले जाते हुए देखा होगा। 
तो अपने कभी सोचा है, की वो ऐसा क्यों करते हैं?

एक इंटरव्यू के दौरान किसी ने उनसे ये सवाल कर लिया और उनका जो उत्तर था वो काफी रोचक और काफी आश्चर्य करने वाला था। 

हर कोई उनके उत्तर को जानकार उनका फैन हो गया। 


तो दोस्तों उनका उत्तर था की ------

 " मैँ यह सब इसलिए कर रहा हूँ की मैँ जब भी किसी मैच में ऐसा करता हूँ तो मैँ कभी भी स्टम्प उखाड़ता हूँ तो मैँ यह याद नहीं रखता की ये मैंने कौनसे मैच में किया था ।  Retirement बाद जब मैँ खुद के मैच के पुराने वीडियो देखा करूंगा तब सोच करूंगा की मैंने यह किस मैच में किया था। यह उनका टाइम पास करने का तरीका होगा।"


तो दोस्तों आपको उनका यह उत्तर और प्लान कैसा लगा आप अपने सुझाव हमें कमेन्ट बॉक्स में बताएं। 


 अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।  इसको शेयर करना न भूलें । 

ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को follow करना न भूले। 

Comments

Popular posts from this blog

Why we call Zero Watt Bulb ? जीरो वाट का बल्ब ही क्यों कहा जाता है?

Why iPhone doesn't have Memory Card and Dual SIM Slots? iPhone क्यों Memory Card का Option नहीं देता?

Taj Mahal built without Cement? बिना सीमेंट के ताजमहल कैसे बनाया गया ?