Tractor के केवल पीछे के टायर ही क्यूँ बड़े होते हैं ? क्या कारण है? अगर दोनों तरफ के टायर पीछे के टायर की तरह हों तो?

Hello Friends ,
    आज इस पोस्ट में मैं लेकर आया हु आपके लिए काफी रोचक जानकारी जिसको देखकर आप काफी Shock रह जाएंगे और आपको रोचक जानकारी भी मिलेगी। 

दोस्तों क्या अपने काभी सोच है, की 

ट्रैक्टर के पीछे के टायर तो बड़े और मोटे होते हैं जबकि आगे के टायर छोटे और पीछे के टायर्स की तुलना में पतले होते हैं?

tractor image
image source - from own camera







दोस्तों अपने ट्रैक्टर तो काफी देखे होंगे लेकिन कभी ऐसा क्यूँ होता है नहीं सोचा होगा।  इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण है।  ट्रैक्टर के पीछे के जो टायर होते हैं वो काफी बड़े और मोटे इसलिए बनाए जाते हैं, ताकि ट्रैक्टर खेतों में ज्यादातर काम आता है और वहाँ मिट्टी मे भी उसको काम करना पड़ता है, और ट्रैक्टर किसी भी रोड पर और कैसे ही रास्तों पर चलने मे सक्षम होता है। 
ट्रैक्टर में कुछ इस तरह का Mechanism उपयोग किया जाता है की उसके पीछे के टायर उसको किसी भी रास्ते मे काम करने के लिए बल प्रदान करते हैं और सारी शक्ति उसके पीछे वाले टायर पर लगी है। जिससे वह मिट्टी, दलदल या ऊबड़ खाबड़ जैसे रास्ते में भी आसानी से चल जाता है और जो आगे के टायर होते हैं, वो केवल  ट्रैक्टर को मोड़ने के लिए काम मे लिए जाते हैं, जबकि अधिकतर ताकतवर और बल पीछे वाले टायर को उसके इंजन द्वारा मिलता है। 

एक प्रश्न आपके मन में यह भी होगा की क्या होगा अगर ट्रैक्टर के आगे के टायर भी पीछे के टायर की तरह मोटे और बड़े बनाए जाएं मतलब की जो आकार पीछे के टायर का है, वही अगर आगे के टायर को दे दिया जाए -------
क्या ट्रैक्टर पहले की तरह ही काम करेगा या उस से भी ज्यादा शक्तिशाली बन जाएगा। 


तो दोस्तों इसका जबाब है, ट्रैक्टर पहले से कम ताकतवर हो जाएगा और खेतों का राजा कहे जाने वाला ट्रैक्टर अब पहले मिट्टी जैसे रास्ते में नहीं चल पाएगा।  वो इसलिए की अगर आगे के टायर भी बड़े और मोटे कर दिए जाएं ,तो उसको मोड़ने मे बहुत मुश्किल होगी जिसके फलस्वरूप वह सही से काम नहीं कर पाएगा।    
आगे के टायर केवल उसको मोड़ने के लिए और उसकी Steering Control करने के लिए होते हैं। 
अगर ऐसा न हो तो वो कंट्रोल नहीं हो सकेगा और उसको किसी भी रास्ते में आसानी से मोड़ना काफी कठिन हो जाएगा। 

तो आशा करता हूँ की आप इस रोचक जानकारी को अच्छे से समझ गए होंगे। 

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो अपने सुझाव हमे कॉमेन्ट बॉक्स के द्वारा शेयर करें और ऐसी ही कईं रोचक जानकारियाँ जानने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना न भूलें । 

अगर आप चाहते हैं की ये जानकारी काफी अच्छी है तो इसको अपने दोस्तों के या आगे शेयर करें॥ 
धन्यवाद । 

Comments

Popular posts from this blog

भारत में मोबाईल नंबर केवल 6,7,8,9 से ही क्यों शुरू होते हैं? Biscuits में Hole क्यों होते हैं?

आधार कार्ड में हमारी फोटो साफ क्यों नहीं होती है?

क्यों महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट हेलमेट पर भारतीय झंडे का Image नहीं बना हुआ? साधु संत और ऋषि मुनि सिर्फ हल्के पीले रंग रंग के वस्त्रों को ही क्यों धारण करते है?