ATM Room में AC क्यों होता है? आपके लिए ? Guard के लिए या सिर्फ ऐसे ही दिखावे के लिए? आइए जानें ------
Hello Friends,
हैलो दोस्तों , मैँ फिर से लेकर आया हूँ आपके लिए काफी रोचक जानकारी जिसको जानकार आप चौक जाएंगे। आप सोचेंगे की क्या ऐसा भी काभी हो सकता है?
दोस्तों हमारे आस-पास ऐसी बहुत सी घटनाएं होती हैं, जो हमारे सामने अक्सर घटित तो होती हैं , लेकिन उनके कारण का हमे पता नहीं होता है?
आज ऐसी ही एक रोचक जानकारी आपको आज की पोस्ट में मिलेगी। अगर आपको यह पोस्ट पढ़कर कुछ जानकारी प्राप्त होती है और आपको काफी रोचक जानकारी मिलती है, तो आप सभी से निवेदन है , की आप इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
दोस्तों आप सभी लोग ATM तो गए ही होंगे, आजकल ऐसा कोई भी नहीं होगा जिसने ATM के बारे में या तो सुना नहीं होगा या देखा नहीं होगा।
तो अपने ATM Room में कभी नोटिस किया है, की वहाँ AC क्यों लगा हुआ होता है?
What is the roll of AC in ATM room?
है नया दिमाग को चक्कर देने वाला Question
कुछ लोग सोचते होंगे की शायद AC वहाँ के सिक्युरिटी गार्ड के लिए होगा, शायद बैंक अपने Standards के लिए AC लगाते होंगे और कुछ लोग सोच रहें होंगे की यह AC कस्टमर के लिए होता होगा तो नहीं आपके द्वारा सोचे गए logic गलत हैं।
असल में ऐसा कुछ नहीं है।
अगर आप इसका जबाब जानना चाहते हैं, तो इसके पहले आप एक जानकारी जान लीजिए।
सबसे पहला ATM HSBC द्वारा मुंबई के अंधेरी पूर्वी में लगाया गया था 1987 में ।
लगभग 1500 ATM को एक साथ लगाया गया था । और आज कल तो बहुत सारे ATM हो गए हैं ।
तो दोस्तों ATM कईं टाइप के होते हैं---- जैसे------
1. On Site ATM--------- ऐसे ATM जो की बैंक के आस-पास या बैंक के बाहर ही ATM होते हैं, वो ATM on site ATM होते हैं।
2. Off Site ATM---------- ऐसे ATM जो की बैंक के पास ना होकर बाहर होते हैं , जैसा की आम जगहों पर आपने देखे भी होंगे।
3. Green Label ATM-------- इस प्रकार का ATM ऐग्रिकल्चर से संबंधित लेन देन से जुड़ा होता है।
और भी कईं प्रकार के ATM होते हैं , जैसे---------
White Label ATM
Yellow Label ATM
Orange Label ATM etc.
अब आप जानने के लिए बेताब होंगे की आखिर AC होने का क्या कारण है, तो इसका एक सिम्पल स लॉजिक है, की ATM एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, उसमें कईं तरह के इलेक्ट्रॉनिकस पार्ट्स होते हैं , जो गरम हो जाते होंगे और उनको गर्मी से बचाने के लिए AC का उपयोग किया जाता है।
क्योंकि ATM 24*7 समय चलता ही रहता है और इसके सही काम करने के लिए इसका रखरखाव भी जरूरी है, तो इसमें HEAT न उत्पन्न हो इसलिए AC लगा होता है।
अगर आप सोच रहें होंगे की CCTV कैमरे भी तो या अन्य जगहों जैसे फैक्ट्री में भी तो बड़ी मशीनें होती हैं, उनके पास AC क्यूँ नहीं , तो इसका भी जबाब है, अगर ATM में मान लीजिए कोई चिप या कोई पुर्जा खराब हो जाए HEAT की वजह से तो वह सही से काम करना बंद कर देगा, हो सकता है की वो जरूरत से ज्यादा या कम पैसे मशीन से बाहर निकल दे , तो ज्यादा निकल दे तो कस्टमर को तो फायदा हो सकता है, लेकिन बैंक को तो काफी नुकसान होगा , जो की एकदम गलत है।
जब AC इतने बड़े नुकसान से बैंक को बच सकता है, तो इसलिए AC बहुत जरूरी है।
एक अन्य रोचक जानकारी UAE देश में विश्व का अनोखा ATM है, जहां पैसा डालने पर उतने पैसे का GOLD निकलता है, चौंक गए न जी हाँ यह सच है।
तो आशा करता हूँ, की आपको इस पोस्ट में एक जानकारी मिली , ऐसी ही कईं जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और शेयर करना न भूलें।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment