क्या होगा अगर Feviquick अगर आपकी आँख में चला जाए ? क्या आँख हमेशा के लिए खराब ?
हैलो दोस्तों,
स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में आज फिर से मैँ आपके लिए एक रोचक जानकारी लेकर आया हूँ ।
अगर आपको मेरी पोस्ट पसंद आए तो , ब्लॉग को फॉलो करना ना भूलें और पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
दोस्तों अपने Fevikwik के बारे में तो सुन ही रखा होगा , अपने इसका उपयोग तो काफी किया होगा और यह काफी उपयोगी भी होता है। यह इतना Powerful होता है, की इसके द्वारा आसानी से चिपक जाती है कोई भी चीज।
इसके उपयोग करने के लिए आपको सावधानी भी बरतनी होती है, क्योंकि यह बहुत ही strong glue होता है। इसके साथ लापरवाही से आपके हाथ या स्किन का चिपकने का खतरा भी रहता है।
दोस्तों मान लीजिए की आप Fevikwik से कुछ चिपका रहे हैं और गलती से या Accidently आपकी आँख में कुछ बुँदे Fevikwik की चली जाएं तो क्या होगा?
आपको लग रहा होगा की आपकी आँख हमेशा के लिए चिपक जाएगी, आँख हमेशा के लिए खराब हो जाएगी।
तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं है, आपकी आँख हमेशा के लिए नया तो चिपकेगी और ना ही हमेशा के लिए खरब होगी।
तो यह इसलिए होता है की feviquick एक स्ट्रॉंग glue तो है, यह विभिन्न Chemicals से मिलकर बना होता है, यह आँखों को केवल पानी के धोने से तो नहीं निकलेगा, लेकिन यह आपकी आँखों को हमेशा के लिए चिपका नहीं सकता है। आँखों को मसलना नहीं चाहिए।
हमारी आँखों में Reversible Activity होती है, जिसके फलस्वरूप आँखों में कुछ चला जाए तो वह अपने आप ही बाहर आने लगता है। इसी तरह से Fevikwik अगर आँख में चला जाए तो वो भी बाहर निकल जाएगा।
लेकिन दोस्तों इसका मतलब यह नहीं की आप डॉक्टर की सलाह ना लें, आपको तुरंत किसी नजीदकी आँखों के डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी, आपके सुझाव हमें कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से बताएं और Regular हमारे ब्लॉग को फॉलो करते रहें, ऐसी ही बहुत सी रोचक जानकारी आपको मिलती रहेंगी।
धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment