Interesting Facts about Cartoon Characters. Amazing Fact To know In Hindi.

 हेलो दोस्तों

कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं कि आप सभी अच्छे होंगे इस ब्लॉग में हम ऐसी पोस्ट लेकर आएंगे जिसमें आपको बहुत से अच्छी अच्छी जानकारियां मिलेंगी।


अगर आपको पोस्ट पसंद आ रहे हैं तो आप को फॉलो करना होगा और ज्यादा से ज्यादा इन पोस्ट को शेयर करें ताकि हमें भी आगे आने वाले पोस्ट बनाने के लिए मोटिवेशन मिलता रहे।




आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसी जानकारी की जो आपके लिए काफी रोचक रहेगी।


दोस्तों आपने कार्टून तो बहुत ही देखा होगा आपके घर में अक्सर बच्चे कार्टून देखते रहते होंगे उसमें भी एक रोचक जानकारी है मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं।





दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है  - 

फेमस कार्टून कैरेक्टर Ninja Hatodi, Doraemon, Shinchen,Motu-Patlu , Novita etc. और अन्य जितने भी कार्टून कैरेक्टर हैं, उन सब की ड्रेस वही रहती है जो वो हमेशा पहनते हैं।उसको कार्टून बनाने वाले बदलते क्यों नही हैं? 

 क्या ये सब करना बहुत मुश्किल है या कोई और ही Logic है?


क्या आपके पास इसका कोई जवाब है?

तो दोस्तों ऐसा नहीं है कि कार्टून मेकर इन ड्रेसेस को नहीं बना सकते क्योंकि आज का टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा एडवांस हो गई है और यह करना बस कुछ मुश्किल नहीं है।

इसका एक मुख्य कारण है जब शुरुआती दिनों में पहली बार कार्टून को टीवी पर लाया गया, तो पहले अब की तरह ऐसे एडवांस कंप्यूटर नहीं थे जिसमें कार्टून को बनाना बहुत आसान होता था।

पहले कार्टून मेकर को कार्टून की हर मूवमेंट को पेपर पर बनाना पड़ता था और उसके हिसाब से यह काफी मुश्किल होता था क्योंकि हर मूवमेंट को पेपर पर बनाना फिर उसको डिजाइन करना फिर उसको कलर करना और फिर उसको एक फिल्म का रूप देना बहुत मुश्किल होता था।


इसलिए पहले के शुरुआत में कार्टून को एक ही ड्रेस में रखा जाता था क्योंकि उसको बार-बार कलर करना और उसको हर बार नई एक्टिविटी के साथ बनाना बहुत मुश्किल और बहुत समय लेने वाला काम था, इसलिए अभी तक जो भी कार्टून बनाए जाते हैं उसमें ड्रेस को एक ही रखा जाता है।


अब आप लोग सोच रहे होंगे पहले के जमाने में तो बहुत मुश्किल था, लेकिन अब तो बहुत एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ कंप्यूटर का गए हैं क्या अभी है मुश्किल है तो क्यों अब भी कार्टून के कैरेक्टर के कपड़ों को वही रखा जाता है?

तो दोस्तों ऐसा नहीं है कि आज के जमाने में यह बहुत मुश्किल है बल्कि अब यह पहचान बन गई है। आप निंजा हथौड़ी, मोटू पतलू और जो भी अनेक कार्टून कैरेक्टर हैं उनको आप उनके कपड़े को देखकर ही पहचान लेते हैं कि यह वही कैरेक्टर है और हम लोगों को शुरुआत से ही इन कार्टून कैरक्टर्स को उसी गेट अप में देखने की आदत भी हो गई है और अगर इनके कपड़ों को बदल दिया जाए उनकी कलर को चेंज कर दिया जाए तो हमें अटपटा लगेगा।



दोस्तो आपको मेरे द्वारा दी गई इस पोस्ट में जानकारी कैसी लगी आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताएं।

आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर करें।


Comments

Popular posts from this blog

भारत में मोबाईल नंबर केवल 6,7,8,9 से ही क्यों शुरू होते हैं? Biscuits में Hole क्यों होते हैं?

आधार कार्ड में हमारी फोटो साफ क्यों नहीं होती है?

क्यों महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट हेलमेट पर भारतीय झंडे का Image नहीं बना हुआ? साधु संत और ऋषि मुनि सिर्फ हल्के पीले रंग रंग के वस्त्रों को ही क्यों धारण करते है?